News

 
































































































NDA लिखित परीक्षा में चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के 10 छात्र उतीर्ण Alfa Daily News May 04, 2023 0 भारत के युवाओं को चाहिए कि फौज में आकर अपने देश की सेवा करें - जनरल एच जे सिंह संघ लोक सेवा आयोग द्वारा अप्रैल 2023 में ली गई नेशनल डिफेंस अकैडमी एनडीए और नेवल एकेडमी की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है जिसमें चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी चंडीगढ़ के छात्रों ने शानदार सफलता प्राप्त की है। एन डी ए लिखित परीक्षा में चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के 10 छात्र सफल हुए हैं जो अब SSB पर फोकस करेंगे उसमें सफल होने के बाद वे सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे एनडीए में शानदार रिजल्ट पर जनरल एच.जे. सिंह , ब्रिगेडियर जी. सिंह, कैप्टन के. के.मल्होत्रा ,कर्नल ऊरविन्दर सिंह ने समस्त चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी परिवार को बधाई दी। निर्देशक आर्यन वशिष्ठ ने एनडीए विंग में छात्रों के इस ऐतिहासिक पल को साझा किया, इस अवसर पर ब्रिगेडियर व कर्नल के साथ-साथ डिफेंस एकेडमी के शिक्षक भी मौजूद रहे। एकेडमी के डायरेक्टर ने बताया कि यूपीएससी द्वारा 16 अप्रैल 2023 को ली गई लिखित परीक्षा में चंडीगढ़ डिफेंस एकेडमी के गुरबीर ,अक्षदीप, युवनीत ,राहुल, जगमीत, सोनम, मनप्रीत, मन्नत वर्मा ,सौरभ श्योराण, व अन्य ने सफलता हासिल की है।